शिक्षकों की मासिक बैठक में मुद्दो पर विमर्श

THE BLAT NEWS:

बस्ती। शुक्रवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी बस्ती सदर विनोद त्रिपाठी की अध्यक्षता में सदर ब्लाक के शिक्षकों की मासिक बैठक बीआरसी डीलिया के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद त्रिपाठी ने विभाग की सभी योजनाओं को तय समय में पूरा करने के लिए निर्देश दिया तथा आगामी 20 मार्च से परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा में शत-प्रतिशत उपस्थिति हेतु निर्देशित किया। बैठक में बाल वाटिका, निपुण लक्ष्य, मिशन प्रेरणा,निपुण लक्ष्य एप, बाल वाटिका के पांच से छह साल के बच्चों का प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकरण आदि बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गयी और सभी शिक्षकों की समस्याओं का समाधान भी किया गया ।प्राथमिक शिक्षक संघ बस्ती सदर के अध्यक्ष शैल शुक्ल ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अपने उत्तरदायित्व के प्रति एकजुट होकर संघर्ष करें। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर जो चरणबद्ध तरीके से पुरानी पेंशन बहाली की रूपरेखा तय की जा रही है उसमें आप लोग एकजुट होकर आंदोलन में प्रतिभाग करें। उन्होंने कहा कि हम यदि अपने अधिकार के प्रति जागरूक नहीं रहे तो एक-एक करके हमारा अधिकार छिनता रहेगा। बैठक में वंदना मिश्रा,  विनोद कुमार गौतम आशीष पाण्डेय, पुष्प लता पाण्डेय, परिणीता सिंह, दीपिका श्रीवास्तव, गणेश श्रीवास्तव, अतुल पाण्डेय, राघवेंद्र प्रताप सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनाया परब्रह्म योगेश्वर श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव

गोरखपुर । परब्रह्म, परमेश्वर-योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पावन पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी गोरखनाथ मंदिर …