नए मतदाता बनाने को लेकर भाजपाइयों ने लगाए ऑनलाइन शिविर

THE BLAT NEWS:

प्रयागराज। भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के नेतृत्व में ऑनलाइन शिविर के माध्यम से एवं बूथों पर कार्यकर्ताओं के माध्यम से आम लोगों को नए मतदाता फार्म भरवा कर  नगर निकाय प्रयागराज के चुनाव हेतु नए मतदाता बनाने का कार्य किया गया।
राजेश केसरवानी ने बताया कि ऑनलाइन शिविर के माध्यम से पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क, मुट्ठी गंज, प्रीतम नगर, खुल्दाबाद, राजरूपपुर , चौक, मीरापुर, नैनी, दारागंज, सिविल लाइन, शिवकुटी, विश्वविद्यालय मंडल कार्यालय में ऑनलाइन शिविर लगाया गया। जिसमें लगभग अब तक 3540 नए मतदाता बनाने को लेकर रजिस्ट्रेशन किए गए एवं 1142 विलोपन का फार्म भरे गए। शहर उत्तरी विधानसभा के 28 केंद्रों पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का भाषण संगोष्ठी एवं होली  मिलन का कार्यक्रम संपन्न किया गया।
इस अवसर पर अनिल भट्ट, संदीप गोस्वामी, स्वारिका भारद्वाज, सोनी भट्ट,राजेश केसरवानी, पार्षद किरन जायसवाल, गौरव गुप्ता, अपूर्वा चंद्रा, अजय अग्रहरि, पिंकी जायसवाल, रजनीकांत श्रीवास्तव, दिनेश विश्वकर्मा शिखा खन्ना ,सुनीता चोपड़ा, मनोज मिश्रा ,मीनू पांडे, गया प्रसाद निषाद ,मुकेश लारा, ज्ञानेंद्र मिश्रा ,संजय कुशवाहा ,कौशिकी सिंह, विनोद वर्मा, आशीष वर्मा, अजय सिंह, विजय श्रीवास्तव, प्रिया कैथवास, आदि मंडलों के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

एक्शनएड ने किशोरियों संग मनाई बाबा साहेब की जयंती

 प्रयागराज : प्रयागराज बहादुरपुर ब्लॉक के वारी ग्राम के पंचायत भवन सभागार मे एक्शनएड एसोसिएशन …