THE BLAT NEWS:
सियोल । उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त अभ्यास के खिलाफ अपनी रणनीतिक ताकत का प्रदर्शन करते हुए ह्वासोंग-17 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण किया। प्योंगयांग के सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उत्तर की राष्ट्रपति किम जोंग-उन ने गुरुवार को अपनी छोटी बेटी जू-ए के साथ इस प्रक्षेपण को देखा।प्रक्षेपण के लिए उत्तर कोरिया ने क्षेत्र में अस्थिर सुरक्षा वातावरण का हवाला दिया। उत्तर कोरिया ने अमेरिका व दक्षिण कोरिया के युद्धाभ्यास को उकसाने वाली कार्रवाई करार दिया है।केसीएनए ने कहा कि ह्वासोंग-17 से जुड़े ड्रिल का उद्देश्य मोबाइल और सामान्य संचालन और देश के परमाणु युद्ध निवारक की विश्वसनीयता की पुष्टि करना था।
केसीएनए ने कहा कि प्योंगयांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लॉन्च किया गया मिसाइल 6,045 किमी की अधिकतम ऊंचाई तक पहुंचा और पूर्वी सागर में उतरने से पहले 4,151 सेकंड के लिए 1,000.2 किमी की उड़ान भरी।