THE BLAT NEWS:
प्रयागराज। कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज द्वारा के पी कम्युनिटी सेंटर में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को ने विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को जिन्होंने प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय प्रयागराज , युवा महोत्सव में अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया था अथवा महाविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों में मेला का परिचय दिया था।
उन सभी को अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र सिंह ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर के सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शशिकांत त्रिपाठी तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोफ़ेसर पवन कुमार पचौरी ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अध्यापक कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।