THE BLAT NEWS:
लखनऊ, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले सभी 6895 राजकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं का विकास कराया जाएगा। इसके लिए प्रोजेक्ट अलंकार के तहत पहले बेसलाइन असेसमेंट सर्वे एवं जिओटैग कराने का फैसला किया गया है। सर्वे का कार्य 25 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है। सर्वे का कार्य ‘अलंकार उत्तर प्रदेश मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा। सर्वे का कार्य अध्यापकों द्वारा किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षकों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि सर्वे के दौरान संबंधित अध्यापक अपने-अपने विद्यालय में विद्यालय समयावधि में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। 
रोस्टर की एक प्रति सभी विद्यालयों को भी उपलब्ध कराया जाए, ताकि सर्वेक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।सर्वे के लिए 52 प्रश्नों की मूल्यांकन चेकलिस्ट दी जाएगी। सर्वेकर्ताओं को विद्यालयों का आवंटन जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा और किसी भी दशा में उन्हें पांच से अधिक विद्यालयों का आवंटन नहीं किया जाएगा। इस कार्य का सत्यापन इन्हीं दोनों अधिकारियों के निर्देशन में खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक (निर्माण), जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा), जिला समन्वयक (एमआईएस), जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता), जिला समन्वयक (एमडीएम) एवं जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) द्वारा किया जाएगा। सभी जिलों में सर्वेकर्ताओं को विद्यालयों का आवंटन 18 मार्च को किया जाएगा और 25 मार्च को शत-प्रतिशत विद्यालयों का निरीक्षण एवं सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
The Blat Hindi News & Information Website