सिद्धू मूसेवाला मर्डर पर लॉरेंस बिश्नोई का बड़ा खुलासा

the blat news:

चंडीगढ़ । गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में सनसनीखेज खुलासे किए हैं। इन खुलासों से कई एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं और सोशल मीडिया पर यह इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रही है। बिश्नोई ने इंटरव्यू में कहा है कि गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला का मर्डर कराया था औऱ उसने साथ ही कहा कि अभी और बदला लेना है। बिश्नोई ने कहा कि उसे (गोल्डी) दर्द है, लड़ाई लड़ रहा है, मेरा विक्की भाई था, गुरुलाल मेरा भाई था और उसका भी भाई है, बदला मैंने नहीं लिया है।Signs Of The Coming Of Gangster Lawrence Bishnoi Gang In Uttarakhand ...

इंटरव्यू में लारेंस बिश्नोई कहता है कि मूसेवाला नेतागिरी में सिंडिकेट बना रहा था वो, मेरे खिलाफ गैंग तैयार कर रहा था, जिन्होंने विक्की-गुरुलाल को मारा है उससे अब बदला लेना है। उसका पिता (सिद्धू मूसेवाला का पिता) हम लोगों का नाम ले रहा है। इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराना अपराध नहीं है? तो इस पर बड़ी ही शांति से लॉरेंस ने कहा, ‘विक्की के मर्डर में इसकी इनवोल्वमेंट थी और यह जेल में हमारे एंटी लोगों को सपोर्ट करता था। इसकी कांग्रेस में भी काफी अच्छी पकड़ थी, तो हमारे गैंग वाले इसके खिलाफ थे। इसके साथ ही लॉरेंस ने कई राजनेताओं के नाम भी लिए जिनके साथ सिद्धू के संबंध थे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने पंजाब विधानसभा के बाहर धरना लगाते हुए इंसाफ की गुहार लगाई थी।

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …