THE BLAT NEWS:
प्रयागराज। बसपा और डीएसफोर के संस्थापक काशीराम की 89 वीं जयंती माथुर वैश्य धर्मशाला में मनाई गयी। बहुजन समाज पार्टी के जिले के सभी बड़े नेताओं के साथ साथ हजारों की संख्या में बसपा कार्यकर्त्ता और अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने काशीराम के चित्र पर फूलमाला अर्पण करके अपनी श्रद्धांजलि दिया और मान्यवर के नाम से जाने जाने वाले काशीराम को याद किया।वक्ताओं में मुख्य रूप से मंडल इंचार्ज राजू गौतम मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि समाज को न्याय दिलाने के लिए मान्यवर काशीराम ने बहुजन समाज पार्टी की स्थापना किया। आज प्रदेश में दिन दहाड़े हत्या हो जा रही है
बहुजन समाज पार्टी की सरकार में गुंडे या तो जेल में थे या तो प्रदेश छोड़ कर भाग चुके थे।विशिष्ट अतिथि अमरेंद्र बहादुर भारतीय ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि काशीराम ने बहुजन समाज पार्टी बनाते समय कहा कि यह एक राजनितिक पार्टी नहीं है
बल्कि बहुजन समाज पार्टी एक मिशन और मूवमेंट है।, बहुजन आंदोलन पर चलते हुए ही बहुजन समाज पार्टी ने प्रदेश में चार बार अपनी सरकार बनायीं है।काशीराम के जन्मदिन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिले के जिला अध्यक्ष टीएन जैसल, रविंद्र राजा , सबीर सिद्दीकी, चौधरी सईद अहमद, जगन्नाथ पाल, विजय सरोज, मुरलीधर गौतम, केएल गौतम, सुशिल गौतम, शतीश जाटव, राजबली जैसल अवधेश गौतम, टीकेश गौतम आदि सैकड़ों की संख्ये में लोग उपस्थित रहे।
The Blat Hindi News & Information Website
