पत्रकार साथियों के लिए इंदौर प्रेस क्लब में आंखों की जांच

THE BLAT NEWS:

इंदौर : प्रेस क्लब में पत्रकार साथियो और उनके परिवार जनों के लिए आंखों की निशुल्क जांच शिविर लगाया जा रहा है।शिविर प्रेसक्लब सभागृह में शनिवार 18 मार्च की सुबह 10:30 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। जिसमे डॉ अग्रवाल आई हॉस्पिटल के ख्यात डॉक्टर्स  की टीम मौजूद रहेगी. इंदौर प्रेस क्लब महासचिव हेमंत शर्मा ने बताया कि इस केम्प में अत्याधुनिक ऑटोरिफ्रक्टो मीटर मशीन से आंखों की व चश्मे के नंबर की जांच, मोतियाबिंद की प्रारंभिक जांच, और आंखों की सम्पूर्ण कंसल्टेंसी दी जायेगी । रघुनाथपुर: जांच शिविर में 142 मरीजों के आंखों की जांचकैम्प में चेक अप के पश्चात हॉस्पिटल में सीनियर सर्जन के साथ नि:शुल्क परामर्श के लिए कूपन दिए जाएंगे, साथ ही किसी साथी पत्रकार के ऑपरेशन की आवश्यकता होती है तो 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इस दौरान डॉ अग्रवाल हॉस्पिटल के सीनियर ऑप्टोमेट्रिस्ट राखी तिवारी, कैम्प मैनेजर बलराम शर्मा एवं ए आर ऑपरेटर रवि सोलंकी रहेंगे।

Check Also

भारतीय टीम की जीत के जश्न के दौरान महू में हिंसा,

इंदौर । भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने …