एलन मस्क बसाएंगे नया शहर! खरीदी 3 हजार एकड़ से अधिक जमीन

the blat news:

वाशिंगटन । टेस्ला के मालिक एलन मस्क अपना एक शहर बसाने पर विचार कर रहे हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क से जुड़ी यूनिट्स और उनकी कंपनियां टेक्सास में हजारों एकड़ जमीन की खरीद कर रही हैं। बताया जा रहा है कि यहां पर जो टाउन बसाया जाएगा, वहां मस्क की कंपनियों के कर्मचारी रहेंगे और काम करेंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑस्टिन के पास अब तक 3,500 एकड़ जमीन की खरीदारी हो चुकी है। मस्क यहां पर जिस टाउन को बसाने के लिए काम कर रहे हैं उसे ‘स्नेलब्रुक नाम दिया जाएगा।ट्विटर से आधे कर्मचारियों को निकालने के बाद अब एलन मस्क ने फोड़ा नया बम ...मीडिया रिपोर्ट में लैंड रिकॉर्ड्स और इंटरनल कंपनी कम्युनिकेशन के आधार पर टाउन को लेकर कई जानकारियां दी गई हैं। इसके मुताबिक, एलन मस्क चाहते हैं कि उनकी कंपनियों क्चशह्म्द्बठ्ठद्द ष्टश, टेस्ला और स्पेसएक्स के कर्मचारी यहां पर रहें। इस टाउन में मार्केट-रेट की तुलना में नए मकानों का किराया कम होगा। मालूम हो कि ऑस्टिन के पास इन सभी कंपनियों की बड़ी प्रोडक्शन फैसिलिटीज हैं, इसीलिए इस शहर के पास नया टाउन बसाने का इरादा है।रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क का इरादा 100 से अधिक घरों का निर्माण करना है। इसके साथ ही टाउन में स्विमिंग पुल और आउटडोर स्पोर्ट्स एरिया भी मुहैया कराया जाएगा। इससे पहले 2020 में मस्क ने घोषणा की थी कि वह टेस्ला के हेडचर्टर और अपने निजी निवास को कैलिफोर्निया से शिफ्ट करेंगे। वहीं, 2022 में टेस्ला ने ऑस्टिन में नई गिगाफैक्ट्री मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी खोली, जबकि स्पेसएक्स और बोरिंग कंपनी के पास टेक्सास में भी ये फैसिलिटीज हैं।बताया जा रहा है कि एलन मस्क की टीम ने बास्ट्रोप काउंटी में टाउन को शामिल करने पर चर्चा भी की है। हालांकि, काउंटी की ओर से कहा गया कि इसे लेकर उन्हें कोई एप्लिकेशन नहीं मिला है।

Check Also

ब्राजील: 10 यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य जारी

ब्रासीलिया । दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक शहर ग्रैमाडो में 10 यात्रियों को ले जा रहा …