THE BLAT NEWS:
प्रयागराज। इमामबाड़ा नवाब अब्बन साहब मरहूम में बारहवें इमाम मेहदी आखिरुज़्ज़मा की यौमे पैदाइश के सिलसिले की महफिल जश्ने चराग़ाॅ में शायरों ने एक से बढ़ कर एक कलाम सुना कर वाह वाही बटोरी।आयोजक अस्करी अब्बास , अर्श अब्बास व अकबर अब्बास के संयोजन और मौलाना रज़ा अब्बास ज़ैदी के संचालन में अज़ाखाने पर आयोजित होने वाली महफिल अपनी रवायत के मुताबिक तय समय पर सम्पन्न हुई।महफिल में शायर अनवार अब्बास, ज़की अहसन, हसनैन मुस्तफाबादी, अनवर कमाल, डॉ नायाब बलियावी, डॉ क़मर आब्दी, रुस्तम साबरी, शहंशाह सोनवी, जलाल सिरसिवी, जावेद रिज़वी करारवी, शारिब आब्दी, दानियाल इलाहाबादी आदि ने इमाम ए अस्र की शान में क़सीदे पढ़ें
मौलाना सैय्यद ज़ायर हुसैन नक़वी ने इमाम मेहदी आखिरुज़्ज़मा के हयात ओ ज़िन्दगी का तज़केरा करते हुए हर दम उनके इन्तेज़ार में रहने की बात कही। रेयाज़ मिर्ज़ा व शुजा मिर्ज़ा ने सलाम तो मौलाना रज़ा अब्बास ज़ैदी ने पेशख्वानी के फराएज़ अंजाम दिए। इस पुरमुसर्रत मौक़े पर मिर्ज़ा काज़िम अली, रज़ा इस्माईल सफवी, शादाब रज़ा, अब्बास गुड्डू, ज़िया इस्माईल सफवी, शादाब ज़मन, महमूद ज़ैदी, बाक़र मेंहदी, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, आसिफ रिज़वी आदि शामिल रहे।