मध्य प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिये राज्य विधानसभा में 2,41,375 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट में शिवराज सरकार ने राज्य में 24000 शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया है। इसके अलावा इसी वित्त वर्ष में एमपी पुलिस में कांस्टेबल की 4000 भर्ती को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि दो सालों में एमबीबीएस की 1235 सीटें बढा़ईं जाएंगी।
बजट के शिक्षा व रोजगार से जुड़े अन्य अहम बिंदु
– श्योपुर, राजगढ़, मंडला, सिंगरौली, नीमच, मंदसौर, दमोह, छतरपुर और सिवनी में मेडिकल कॉलेज बनेंगे।
– सरकारी प्राथमिक शालाओं की स्थापना के लिए 9793 करोड़ का प्रावधान (स्कूल शिक्षा) किया गया है। 9200 स्कूलों को हाइटेक बनाया जाएगा।
– कला, विज्ञान तथा वाणिज्य कॉलेजों के लिए 2016 करोड़ और राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 2000 करोड़ का प्रावधान है।
– 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट के लिए पांच आदिवासी बहुल जिलों में ट्रांसपोर्ट सर्विस का नया प्रयोग किया जाएगा। बैतूल के आठनेर, उमरिया के पाली, बालाघाट के बिरसा, झाबुआ और धार जिले के धरमपुरी में अगले सत्र से अंचल के स्टूडेंट्स को बस या अन्य यातायात सुविधा के जरिए घर से स्कूल तक लाया और ले जाया जाएगा।