लूट का आरोपी 24 घंटे में हुआ गिरफ्तार…

कानपुर। नौबस्ता थाना क्षेत्र में शुक्रवार को महिला के साथ हुई पर्स लूट की घटना को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खोल दिया है। पुलिस ने दोनों साथी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर महिला का लूटा हुआ मोबाइल बरामद कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

 

घटनाक्रम के मुताबिक शुक्रवार को करीब 11:30 बजे दिन में वृंदावन लॉन के सामने पेट्रोल पंप के पास पैदल जा रही महिला का पर्स छीनना तथा पर्स छीनने के बाद रामलीला पार्क NLC क्षेत्र थाना बाबू पुरवा में जाकर पर्स को खोलकर देखना पर्स में वादिनी का एक VIVO कम्पनी का मोबाइल फोन मिला कुल 3000/- रूपये व एक आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज की चार फोटो थी पर्स आधार कार्ड व फोटो पार्क मे ही फेंक देना तथा रूपये आपस में बाँट लिया। पुलिस पकड़े गए आरोोपियों के खिलाफ विधिक कारवाई कर रही है।

Check Also

“रेडियंस 2024” में बच्चों ने बिखेरा हुनर का जलवा

kanpur, जसप्रीत सिंह वाधवा। ओरायन… द स्कूल कैंट, कानपुर नगर में वार्षिकोत्सव “रेडियंस 2024” का …