जियो ने छह करोड़ डॉलर में अमेरिकी कंपनी काअधिग्रहण किया

THE BLAT NEWS:

नयी दिल्ली, । रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स ने अमेरिका की दूरसंचार उपकरण विनिर्माता कंपनी मिमोसा नेटवर्क्स का छह करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया है। कंपनी अपनी 5जी सेवा और ब्रॉडबैंड सेवाओं को मजबूत करना चाहती है।

जियो ने छह करोड़ डॉलर में अमेरिकी कंपनी मिमोसा नेटवर्क का अधिग्रहण किया ...
कंपनी ने एक बयान में कहा कि जियो प्लेटफॉर्म्स की अनुषंगी रेडिसिस कॉर्पोरेशन ने कर्ज-मुक्त, नकदी-रहित आधार पर छह करोड़ डॉलर में मिमोसा नेटवर्क्स के अधिग्रहण के लिए अमेरिका की एयर्सपैन नेटवर्क्स होल्डिंग्स के साथ करार किया है।जियो प्लेटफॉर्म्स भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम की स्वामी है, वहीं मिमोसा वाईफाई-5 और नवीनतम वाईफाई-6ई आधारित उत्पादों के साथ ही संबंधित उपकरण बनाने के लिए जानी जाती है।

Check Also

कारोबार: नोएडा- ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट : 7.45 लाख करोड़ के एमओयू साइन

द ब्लाट न्यूज़ लखनऊ में आज होने वाली इनवेस्टर्स समिट को लेकर गौतमबुद्ध नगर से 7 …