संभल। कोरोना संक्रमण का प्रकोप अभी थमा नहीं है। तीसरी लहर के आने की संभावना बनी हुई है। वहीं लोग लापरवाह हो रहे हैं। दो दिन की बंदी के बाद सोमवार को बाजार खुलने पर नियमों की धता उड़ा कर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी। जगह-जगह जाम लगते रहे। वहीं लोग बिना मास्क के घरों से निकले और सोशल डिस्टेंसिंग की जम कर धज्जियां उड़ती रहीं। कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए शासन व प्रशासन ने शनिवार और रविवार को बाजार बंदी रहती है
लेकिन चन्दौसी में प्रशासन की गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा। जहां शनिवार और रविवार को भी आधी अधूरी दुकानें खुल रही हैं। दो दिन की बंदी के बाद सोमवार को सुबह आठ बजे से ही बाजार गुलजार नजर आए। सुबह से ही बाजारों में भारी भीड़ दिखी। फड़ियाई बाजार, बड़ा बाजार, घंटाघर समेत स्टेशन रोड जाम लगता रहा। आलम ये था कि अधिकांश लोग मास्क ही लगाए नहीं थे। जिनमें मास्क लगा था वह भी ठोढ़ी पर लगा दिखा। जाम में फंस कर लोग झल्लाते रहे लेकिन मास्क लगाने की किसी न जहमत नहीं समझी। दुकानों पर भी मास्क की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होते नहीं दिखा। लोग मनमानी करते रहे। यही हाल रहा तो तीसरी लहर से कैसे पार पाया जा सकेगा।
The Blat Hindi News & Information Website