अतीक के फाइनेंसर माशूक प्रधान के घर चला बुलडोजर 

THE BLAT NEWS:

प्रयागराज । उमेश पाल हत्याकांड के बाद से प्रयागराज में आरोपियों और उनके करीबियों के मकानों पर अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम असरौली इलाके में तीन जेसीबी और एक पोकलेन मशीन लेकर पहुंची। यहां पर अतीक अहमद के फाइनेंसर माशूक प्रधान उर्फ माशूकउद्दीन के घर को गिराया गया। जिस मकान को गिराया गया उसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही टीम ने मंदर मोड़ पर अतीक गैंग के शूटर अब्दुल कवी के मकान को भी ढहा दिया।
माशूक सीधेतौर पर उमेश पाल हत्याकांड से नहीं जुड़ा है, लेकिन उसके खिलाफ 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं। यह मकान जहां बना है वहां से एयरफोर्स का ट्रांसमीटर एरिया शुरू हो जाता है। इसके निर्माण पर एयरफोर्स ने आपत्ति जताई थी। नक्शा भी पास नहीं हुआ था इसके बावजूद माशूकउद्दीन ने दबंगई के दम पर यह घर बना लिया था।
माशूक का घर गिराने से पहले अंदर का सारा सामान बाहर निकाल लिया गया था।माशूक का घर गिराने से पहले अंदर का सारा सामान बाहर निकाल लिया गया था।माशूक प्रधान अतीक का फाइनेंसर है। उसका अहमदपुर में जीटी रोड पर आलीशान मकान है। इस क्षेत्र में प्रधान का दबदबा है। जमीन-जायदाद के सौदों में उसका दखल रहता है। प्रधान बनने के बाद 2021 में उसने बमरौली स्थित भारती बालिका माध्यमिक विद्यालय के पीछे टीले के नीचे की मिट्‌टी पूरी खुदवा दी थी। इसके बाद भवन का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया था। बच्चे इसमें बाल-बाल बचे थे।तिवारी का तालाब में स्थित इस स्कूल को 1964-65 में ग्रामसभा की जमीन पर टीले पर बनाया गया था। प्रिंसिपल ने इसकी शिकायत की, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले की उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद भी माशूक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
पीडीए ने शहर में अतीक अहमद, उसके गुर्गों और शूटरों की 40 संपत्तियों की पहचान की है। इन अवैध संपत्तियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन होना है। इसी कड़ी में आज माशूक प्रधान की संपत्ति पर बुलडोजर चला है। इससे पहले अतीक के दो अन्य करीबियों जफर अहमद और सफदर अली के मकान गिराए जा चुके हैं।
शुक्रवार को ही कौशांबी में अतीक अहमद गैंग के शूटर अब्दुल कवि के घर को भी ढहा दिया गया है। अब्दुल कवी बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के बाद से पिछले 18 वर्षों से लगातार फरार चल रहा है।

Check Also

महाकुंभ में शिक्षा का प्रबंध कर श्रमिक बच्चों का भविष्य संवार रही योगी सरकार

प्रयागराज ।महाकुंभ 2025 के ऐतिहासिक आयोजन के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने श्रमिक …