महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन

मेरठ। ज़िला व महानगर कांग्रेस कमेटी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कमिश्नरी पार्क पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि ईंधन की बढ़ती कीमतों से माल ढुलाई में वृद्धि हो रही है, जिससे आम आदमी को महंगाई की मार सहन करनी पड़ती है।

उन्होंने कहा कि नियमित रूप से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हो रही है। सरकार अपने खर्च में कोई कटौती नहीं कर रही है। सरकार ने पेट्रोल-डीजल को ही कमाई का प्रमुख साधन बना लिया है। कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, महानगर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी, महानगर प्रवक्ता अखिल कौशिक, योगी जाटव, अनिल शर्मा, महेन्द्र शर्मा, प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा, रोबिन नाथ गोलू, शोएब साबरी, नफीस सैफ़ी, रोहित राणा, महिला मेरठ कांग्रेस अध्यक्ष उषा चिन्योट, मतीन रज़ी, सुरेंदर फौजी, कमल जाटव, अरुण कुमार एडवोकेट, सेवादल ज़िला नीतीश भारद्वाज, सेवादल महानगर अध्यक्ष विनोद सोनकर, ओबीसी ज़िला अध्यक्ष अनिल प्रमुख, हर्ष ढाका, आशाराम, रविंदर सिंह, तेजपाल डाबक़ा, किरण बाला, रीना शर्मा आदि रहे।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …