मथुरा। भाजपा सदर मंडल, महानगर की सेवा व सुशासन के चार वर्ष से संबंधित बैठक मंडल अध्यक्ष विष्णु कुमार सैनी की अध्यक्षता में गुलाब चंद जूनियर हाईस्कूल भाजपा कार्यालय पर की गई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में महापौर मुकेश आर्यबंधु ने भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन काल में प्रधानमंत्री का विजन साकार हो रहा है।
कहा कि अपराध और अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेन्स नीति से सरकार ने अपराध पर अंकुश लगाया है। बैठक में महानगर उपाध्यक्ष एवं पार्षद हेमंत अग्रवाल ने भाजपा द्वारा जनहित में लागू की गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री गोविंद अग्रवाल ने किया। बैठक में योजनाओं से संबंधित साहित्य भी बांटा गया।