THE BLAT NEWS:
प्रयागराज। घरेलू गैस सिलेंडर में ₹50 और कमर्शियल में ₹350 की वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों ने आज सिविल लाइंस स्थित चर्च के पास धरना एवं प्रदर्शन किया।धरनास्थल पर वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियां विफल हो गई हैं और वह जनता के साथ विश्वासघात कर रही है। वक्ताओं ने याद दिलाते हुए कहा कि 5 रुपए और एक रुपए गैस सिलेंडर के दाम बढ़ जाने पर स्मृति ईरानी से लेकर पूरी भाजपा सड़क पर सिलेंडर लेकर भीख मांगने लगती थी। आज क्या हो गया कि आए दिन गैस सिलेंडरों में भारी वृद्धि की जा रही है। पूरी भाजपा मोदी के आगे अपने मुंह से एक शब्द भी महंगाई के ऊपर बोलने को तैयार नहीं। स्मृति ईरानी जैसी नेता जो बात बात पर प्रधानमंत्री को चूड़ी भेजती थीं वहा सदन से लेकर सड़क पर खामोश हो गई। चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे करने वाली बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार भाजपा सरकार किन्नरों को लेकर सड़क पर उतरी और चुनाव भी जीता। अब जनता की आंखों में धूल झोंक कर सरकार मस्त है। वक्ताओं ने कि कहा ₹50 की बढ़ोतरी अदानी कर लेकर अपने मित्र को बचाने में लगी है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय तिवारी, विवेकानंद पाठक, मुकुंद तिवारी, प्रदीप मिश्रा अंशुमन, सुरेश यादव, आशीष पांडे, नयन कुशवाहा, मनोज पासी, अशफाक अहमद, इरशाद उल्लाह, निजामुद्दीन, राजकुमार सिंह, राजकुमार शुक्ला, राकेश श्रीवास्तव, प्रदीप वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित एवं शामिल थे
The Blat Hindi News & Information Website