परिचित ने की मकान में चोरी

लखनऊ, । गोमतीनगर विस्तार थाने में युवक ने परिचित के खिलाफ मकान से गहने चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। विज्ञानखंड-चार निवासी अखिलेश कुमार शहर से बाहर गए हुए थे।

घर की देखरेख छोटा भरवारा निवासी मेराज के जिम्मे थी। अखिलेश के मुताबिक वापस लौटने पर उन्हें अलमारी में रखे गहने गायब थे। पूछताछ करने पर मेराज ने कोई जवाब नहीं दिया। इस आधार पर अखिलेश ने परिचित के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …