परिचित ने की मकान में चोरी

लखनऊ, । गोमतीनगर विस्तार थाने में युवक ने परिचित के खिलाफ मकान से गहने चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। विज्ञानखंड-चार निवासी अखिलेश कुमार शहर से बाहर गए हुए थे।

घर की देखरेख छोटा भरवारा निवासी मेराज के जिम्मे थी। अखिलेश के मुताबिक वापस लौटने पर उन्हें अलमारी में रखे गहने गायब थे। पूछताछ करने पर मेराज ने कोई जवाब नहीं दिया। इस आधार पर अखिलेश ने परिचित के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।

Check Also

लखनऊ के होटल में आगरा के युवक ने मां और चार बहनों की हत्या की

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के एक होटल में …