कानपुर, द ब्लाट। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के इंद्रानगर चौकी के पास रविवार को देर रात हुई। मारपीट के मामले में जानकारी करने गए पत्रकारो के साथ थाने में की गई बदसलूकी। यूं तो हमेशा किसी न किसी मामले में चर्चा में रहने वाला थाना कल्याणपुर ऐसा ही कुछ वाक्या सोमवार को थाने में पत्रकारों से दरोगा रवि और थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने भी किया।
ये रहा वाक्या
कल्याणपुर थाना क्षेत्र की इंद्रानगर चौकी क्षेत्र में रविवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई थीं। इसमें एक पक्ष ने आरोप लगाया था। कि उसके साथ मारपीट के दौरान अवैध कट्टे का भी इस्तेमाल किया गया था। इस बात की सत्यता को संवाददाता या प्रकाशन से कोई लेना देना नहीं हैं। आरोपों में थाने लाए गए। आरोपियों से पत्रकारों द्वारा कुछ पूछने पर दरोगा रवि ने पत्रकारो से तू तड़क करना शुरू कर दिया। जब उनसे कहा गया की आप उन्हें इस प्रकार क्यों बोल रहें हैं तो अपनी वर्दी के रौब में दरोगा जी बोले तू कौन है और थाने में तू – तङाक करते हुए दरोगा रवि कहने लगें जानकारी कैसी जानकारी तू कौन होता हैं जानकारी करने वाला। इस पर थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे से बात हुई तो थाना प्रभारी भी भड़क उठे और अपने भड़क हुऐ लहज़े से वहां पर मौजद कई पत्रकारों को अपने ऊंचे स्वर में अपने पुलिसिया अंदाज़ का परिचय करा डाला। जहां एक तरफ़ सुबह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस के उच्च आधिकारी पत्रकारों के सम्मान की बात करते हैं तो वहीं दूसरी ओर उनकी ही पुलिस पत्रकारों के सम्मान को कुचलती रहती हैं,कभी नजीराबाद थाने में तो कभी कल्याणपुर में तो कभी शहर के अन्य थानों में और जिले के आधिकारी पत्रकारों के सम्मान में कोई कार्यवाही नहीं करते। और खाना पूर्ति करके मामले को खत्म कर देते हैं।