कुशीनगर में सेवा मित्र पोर्टल बरोजगारो के विकास का माध्यम : जिला सेवा योजन अधिकारी


कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के जिला सेवायोजन अधिकारी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लोगों को अपने द्वार पर स्थानीय सेवा के लिए प्रशिक्षित एवं विश्वसनीय अभ्यर्थी उपलब्ध हो सके, इसके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म “सेवा मित्र” पोर्टल का विकास कराया गया है।
इस पोर्टल पर सेवा प्रदाता एजेंसी एवं कौशल प्राप्त अभ्यर्थी पंजीकृत होंगे। सेवा प्रदाता एजेंसी पंजीकृत अभ्यर्थियों के माध्यम से नागरिकों को सेवाएं उपलब्ध कराएंगी। उन्होंने बताया की पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थियों के माध्यम से एजेंसी द्वारा कार्य लिया जाएगा। यह ऑल इन वन प्लेटफॉर्म है, जिससे नागरिक अपना सेवा अनुरोध पंजीकृत करा सकेंगे। यदि जिले की कोई भी सेवा प्रदाता एजेंसी सेवा मित्र पोर्टल पर पंजीकृत होने के इच्छुक हो तो वह इस संबंध में पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। किसी भी जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय रविंद्र नगर में किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क कर सकते हैं। इस कार्य हेतु मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …