THE BLAT NEWS:
गौरीगंज,अमेठी ।जनपद मुख्यालय स्थित गौरीगंज नगर पालिका के सभी बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं स्वच्छता अभियान चलाया गया। भाजपा पार्टी के नेता व समाजसेवी ओ पी सिंह द्वारा नगर पालिका के वार्डो में झाड़ू लगाते हुए कई गलियों और मोहल्लों को साफ कराया गया। यही नहीं स्वच्छता अभियान को लेकर लोगों को जागरूक किया गया और बताया गया कि अपने आसपास गंदगी को न पनपने दें। इस दौरान गुरुकुल ज्ञान अकैडमी के प्रबंधक ओ पी सिंह द्वारा सराहनीय कार्य को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना रहा वही लोगों ने बताया कि हमारे वार्डों में बहुत ही कम सफाई होती है जिसको लेकर ओपी सिंह ने नगरपालिका के ई ओ समेत कर्मचारियों को भी यह निर्देश दिए। मुख्यालय स्थित नगर पालिका के सभी वार्डो को साफ सुथरा रखा जाए जिससे कि गर्मियों में होने वाले बीमारियों से लोगों को निजात मिल सके।
The Blat Hindi News & Information Website