ई-बाइक चलाने के लिए कम से कम 16 साल की उम्र है निर्धारित

THE BLAT NEWS:

भोपाल,। पीएंडटी चौराहे पर ई-बाइक चलाने बच्चों का वीडियो गत विदस सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ई-बाइक चला रहे बच्चों को उम्र 12 से 13 साल के बीच हैImage result for ई-बाइक चलाने के लिए कम से कम 16 साल की उम्र है निर्धारितबाइक सिंगल सीटर है, जबकि वीडियो में एक-एक बाइक पर दो-दो बच्चे सवार हैं। ऐसे में बच्चों के साथ बाइक की सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ गई है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह ई-बाइक चौराहे पर लावारिस खड़ी थी, जिसे आसपास के बच्चे धक्का देकर चला रहे थे। वायरल वीडियो में चार बच्चे सड़क के बीचोंबीच दो ई-बाइक पर सवार नजर आ रहे हैं। बच्चे बाइक को धक्का देकर चला रहे हैं। इन बच्चों की उम्र 12-13 साल के करीब हे। जबकि ई-बाइक चलाने के लिए कम से कम 16 साल की उम्र होनी चाहिए। इस मामले में जिम्मेदारों ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि ई-बाइक डॉकिन स्टेशन पर चेतावनी लिखी गई है कि 16 साल से कम उम्र के बच्चे इसे नहीं चला सकते। हालांकि इसे किसी भी उम्र का व्यक्ति, जो मोबाइल ऐप से रजिस्ट्रेशन कर क्यूआर काकेड स्कैन कर सकता है, वह किराए पर ले सकता है। चौराहे पर ई-बाइक लावारिस हालत में खड़े होने की बात पर अधिकारी चुप्पी साध गए।

 

Check Also

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने अधिकारियों को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस को घेरा,

भाेपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस के इस आरोप पर …