THE BLAT NEWS:
कुशीनगर, । आम आदमी पार्टी कुशीनगर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के इशारे पर सीबीआई द्वारा दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के गिरफ्तारी के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रिहाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम की अनुपस्थिति में कलेक्ट्रेट प्रभारी को सौंपा गया।
सोमवार को आम आदमी पार्टी कुशीनगर के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के गिरफ्तारी का विरोध किया। आम आदमी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता पार्टी जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्र हुए इसके बाद दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई की तरफ से किए गए गिरफ्तारी का विरोध करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष इंजीनियर अजय यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर दिल्ली सरकार के आम आदमी पार्टी से जुड़े शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अशोभनीय है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने बेहद करीबी अड़ानी को गिरफ्तार करना चाहिए था। उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार के अब तक के कार्यकाल के सड़क बिजली पानी दिल्ली के लोगों में बेहतर तरीके से मुहैया कराए जाने के साथ आप पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि इन्हीं सब विकास कार्यों को करने की वजह से भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी से जुड़े शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह समेत पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ एक साज़िश के तहत अपना खुन्नस निकालकर सीबीआई के द्वारा गिरफ्तारी करने पर उतारू है। जो देश हित में सही नहीं है। उन्होंने जल्द से जल्द शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया समेत अन्य आप पार्टी के नेताओं की हुई गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए तत्काल प्रभाव से इन्हें रिहा किए जाने की मांग किया। इसके बाद प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी रमेश रंजन के गैरमौजूदगी में कलेक्ट्रेट प्रभारी अधिकारी को राष्ट्रपति को संबोधित मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान दयाशंकर प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद गौड़, हरिशंकर चौबे, आरिफ अंसारी, मनसूर अली उर्फ गुड्डू भैया, संदीप कुमार यादव, सोनू यादव, राजेश कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।