हमीदिया में आयोजित हुआ एडू फेस्ट- 2023

THE BLAT NEWS;

प्रयागराज । इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबंध अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आज एडु फेस्ट 2023 का आयोजन किया गया। शहर की एक दर्जन से अधिक इंटर कॉलेजों की छात्राओं ने हिस्सा लिया।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ यूसुफा नफीस ने इसकी शुरुआत फीता काटकर किया। कॉलेज कैंपस के अंदर आयोजित इस ईडू फेस्ट में कॉलेज के विभिन्न विभागों की तरफ से 11 अचीवर स्टॉल लगाए गए। इन स्टाल में सबंधित विभाग की उपलब्धियों को डिस्प्ले किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य सीयूईटी प्रवेश परीक्षा प्रणाली लागू होने के बाद प्रवेश लेने की इच्छुक छात्राओं को इसे लेकर जागरूक करना है। फेस्ट आयोजकों के मुताबिक इस आयोजन में विभिन्न इंटर कॉलेज की 1235 छात्राओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज की।

Check Also

CM योगी और उपमुख्यमंत्रियों ने त्रिवेणी संगम में लगाई पवित्र डुबकी

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव …