ग्राम सभा में मोटी रकम लेकर अपात्रों को दिया जा रहा आवास

THE BLAT NEWS:

अमेठी ।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहे हैं। और बीच बीच में सभी को इस पर चलने को आगाह भी करते हैं। वही जिले के कुछ कर्मी उनकी नीतियों को हवा में उड़ा कर अपनी कमाई का जरिया बना लिए हैं। प्रधानमंत्री आवास पाने के लिए दिव्यांग दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। पात्रता सूची में नाम होने के बावजूद प्रधान का खास न होने की वजह से उसको आवास नहीं दिया गया। जबकि वह अपनी मांग को लेकर कई बार विकास खंड के अधिकारियों से मिल चुका हैं। लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। गौरतलब हो कि विकास खंड भेटुआ के ग्राम सभा मई वासी राम सुख पाल ने आरोप लगाया हैं
कि ग्राम सभा के प्रधानमंत्री आवास क्रमांक 65 में पत्नी सुमन पाल के नाम से है। ग्राम सभा के प्रधान व सचिव की मिलीभगत से उनके नाम को आवास सूची से काट दिया हैं। जबकि ग्राम सभा में कई ऐसे लाभार्थियों को आवास दिया गया हैं, जो पूर्व में आवास का लाभ पा चुके हैं या उनके आवास पक्के बने हुए हैं। धांधली का आलम यहां तक ही नहीं पूर्व में आवास पा चुकी द्रोपती पत्नी धनीराम क्रमांक 11 के भाई उनके पुत्र संदीप को आवास दे दिया गया हैं। गांव निवासी संजय पुत्र भगौती को दोबारा आवास दिया गया हैं। उन्होंने आरोप लगाया हैं कि आवास दिलाने में ग्राम सभा की पैसे की जमकर लूट हो रही हैं। ग्रामसभा वासी बाबू लाल पुत्र राम कुमार, कुसमा पत्नी ननकऊ के दो दो पक्का आवास होने के बाद भी आवास दिया गया हैं। ग्राम सभा में मोटी रकम लेकर अपात्रों को जमकर आवास वितरित किया गया हैं। इस मामले के बारे में खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि सभी पात्रों को आवास दिया गया हैं यदि किसी अपात्र को आवास दिया गया हैं, तो उस राशि रिकवरी की जायेगी।

Check Also

हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप

शिमला । हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर इस बार भी बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को …