आमिर खान प्रोडक्शंस ने ‘कभी कभी अदिति ज़िंदगी’ को रि-क्रिएट करने के लिए की स्टूडेंट्स की सराहना

द ब्लाट न्यूज साल 2008 में आमिर खान प्रोडक्शंस ने ‘जान तू या जानें न’ नाम की एक क्लासिक हिंदी फिल्म बनाई थी जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिला। ये फिल्म नए जमाने में दोस्ती को परिभाषित करती है। फिल्म की कमिंग ऑफ द ऐज रोमांटिक कॉमेडी से लेकर इसके चार्टबस्टर गाने तक सब एवरग्रीन क्लासिक है।

 

 

इस बात का सबूत एक बार फिर हाल में तब देखने मिला जब सेंट जेवियर कॉलेज की एक्स्ट्रा करिकुलर कमेटी के स्टूडेंट्स ने एक ग्रुप के फेयरवेल के लिए फिल्म के लोकप्रिय गाने ‘कभी कभी अदिति ज़िंदगी’ को फिर से क्रिएट किया और आमिर खान प्रोडक्शंस ने मौके का फायदा उठाते हुए उनके प्यार को स्वीकार किया और स्टूडेंट्स की तारीफ की जिन्होंने सालों बाद भी फिल्म के इस गानें पर अपना प्यार बरसाया है।

स्टूडेंट्स द्वारा रि-क्रिएटेड इस वर्जन को अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने स्टूडेंट्स की तारीफ की। उन्होंने कैप्शन में लिखा,
“@ecc.sxc से री-पोस्ट
इतने साल बाद हमारे गीत कभी कभी अदिति को आपके द्वारा मिल रहें इस प्यार को देखकर बहुत अच्छा लगा
बहुत अच्छा काम किया आप लोगों ने”

https://www.instagram.com/reel/CpE1TDdg74H/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

‘जाने तू …या जाने न’ आमिर खान प्रोडक्शंस की एक अल्टिमेट एवरग्रीन ब्लॉकबस्टर फिल्म है। जबकि फिल्म के हर गानों को आज तक जनता से प्यार मिल रहा है, वहीं इसका ‘कभी कभी अदिति ज़िंदगी’ गाना बेहद स्पेशल है और हर किसी की लिस्ट में रहता है, जिसका अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते है कि सालों बाद भी स्टूडेंट्स के एक ग्रुप ने इसे रिक्रिएट किया है।

इस फिल्म ने ज्यादातर युवाओं से अपील की, और फिल्म में इमरान खान और जेनेलिया डी’सूजा द्वारा निभाई गई जय और अदिति के केयरफ्री किरदारों के साथ भी उन्होंने खूब कनेक्ट किया था।

Check Also

Bigg Boss 18: गेम चेंजर टीम के राम चरण

बिग बॉस 18′ इस समय टीवी पर सबसे चर्चित रियलिटी शो है। अक्टूबर में लॉन्च …