THE BLAT NEWS:
प्रयागराज। आज मातृ स्नेह फाउंडेशन द्वारा जॉर्ज टाउन में स्वस्थ और सुरक्षित होलिका दहन के लिए संकल्प लिया गया। संकल्प में यह सुनिश्चित किया गया कि बड़े पेड़ों की कटाई नहीं होने देंगे और सिर्फ गोबर के उपले द्वारा परंपरागत तथा वैधानिक विधान के तहत होलिका दहन किया जाएगा। प्रदूषण और पर्यावरण का पूरा ध्यान दिया जाएगा। टायर ट्यूब या जला हुआ मोबिल इत्यादि नहीं जलाया जाएगा तथा रोड को खराब होने से बचाया जाएगा।
हवा को प्रदूषित होने से बचाते जाते हुए पूरे उल्लास के साथ होलिका दहन किया जाएगा। इस अवसर पर मातृ – स्नेह फाउंडेशन के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने सभी लोगों को संकल्प दिलाया कि प्रदूषण और पर्यावरण का ध्यान रखते हुए ही होली मनाया जाएगा l फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी एवं स्वयंसेवक के साथ-साथ सौरभ भदोरिया, सूबेदार सिंह, मूलचंद सिंह, हरि भान, महेंद्र यादव, राणा सिंह , शुभम द्विवेदी, अभिषेक, राजेश, जानवी मिश्रा, आशीष राम सिंह, जितेंद्र कुमार सहित अनेक लोगों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता दी तथा इस जन जागरण अभियान में अपना पूरा सहयोग दिया।
The Blat Hindi News & Information Website
