सरसों निकाल रहे किसान की कटर मशीन में फंसकर हुई मौत

THE BLAT NEWS:

 

अलीगढ़: थाना पालीमुकीमपुर इलाके गांव चंदियाने में शुक्रवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा उस वक्त सामने आया है। जब एक किसान खेतों में ट्रैक्टर में कटर मशीन लगाकर सरसों का निकाल रहा था। तभी कटर में सरसों लगाते हुए उसका हाथ कटर मशीन के अंदर चला गया ओर सरसों के साथ-साथ किसान कटर मशीन में फंसता चला गया। जिसके चलते कटर मशीन की चपेट में आने से सरसों निकाल रहे किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। किसान की कटर मशीन में फसकर हुई मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय किसान की मौत की खबर के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।Image result for कटर मशीन की चपेट में आने से सरसों निकाल रहे किसानआपको बता दें कि जनपद अलीगढ़ के थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के गांव चंदियाने निवासी 30 वर्षीय किसान बिट्टू शुक्रवार को खेतों पर ट्रैक्टर और कटर मशीन लगवाकर सरसों की फसल निकलवाने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय युवा किसान बिट्टू जब ट्रैक्टर में सरसों निकालने की कटर मशीन जोड़कर सरसों निकाल रहा था। उसी दौरान अचानक कटर मशीन में सरसों लगाते हुए उसका हाथ मशीन के अंदर सरसों के साथ चला गया। कटर के अंदर उसका हाथ फसते ही कटर मशीन में उसके पूरे शरीर को अपनी तरफ खींच लिया ओर उसको समझने का मौका नहीं दिया। जिसके चलते सरसों निकाल रहे 30 वर्षीय किसान बिट्टू की कटर की चपेट में आकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।आपको बता दें कि कटर मशीन से सरसों की फसल निकाल रहे किसान के साथ हुए हादसे की खबर मिलते ही उसके परिजन सहित ग्रामीण दौड़कर खेतों में पहुंच गए ओर कटर मशीन में फंसे बेटे को देख परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई। जिसके बाद आनन-फानन में 30 वर्षीय किसान बिट्टू को उपचार के लिए परिवार के लोग सरकारी अस्पताल सीएचसी छर्रा लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव का पंचायतनामा भरते हुए डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस मामले में अग्रिम कार्यवाही करते हुए जांच में जुटी हुई है।वही दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय किसान बिट्टू की हुई मौत के बाद उसके छोटे भाई लालू यादव ने रोते बिलखते बताया कि खेतों में सरसों निकालने की कटर चल रही थी। जिस कटर में फस कर उसके बड़े भाई बिट्टू की मौत हो गई।

Check Also

प्राचीन मंदिर में श्री राम दरबार की प्रतिमाएं असामाजिक तत्वों ने की क्षतिग्रस्त,श्रद्धालुओं में फैला आक्रोश

अलीगढ़, ब्यूरो।  थाना हरदुआगंज क्षेत्र के भुड़ासी गांव के प्राचीन पथवारी मंदिर में घुसकर तीसरी …