THE BLAT NEWS:
अलीगढ़:थाना छर्रा क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा उस वक्त सामने आया है। जब एक बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार के साथ जा रहे चार युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर लेंटर डालने की मशीन लेकर सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। जिसके बाद ट्रैक्टर ओर बाइक के बीच हुई आमने सामने की इस भीषण भिड़ंत में एक ट्रैक्टर सवार मजदूर ओर दो बाइक सवार युवकों सहित 3 लोगों की ऑन स्पॉट मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रैक्टर के नीचे फंसे दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर और बाइक के बीच भिड़ंत होते देख आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे ओर सूचना पुलिस को दी। ट्रैक्टर और बाइक के बीच हुए एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सरकारी एंबुलेंस के जरिये घायलों को उपचार के लिए सीएचसी छर्रा ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों बाइक सवार घायल युवकों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि एक्सीडेंट के बाद खून से लथपथ सड़क पर पड़े तीनों युवकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाजानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना छर्रा क्षेत्र के सिहावली गांव के पास देर रात दो वाहनों के बीच हुआ एक दर्दनाक सड़क हादसा उस वक्त सामने आया है। जब एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे चार युवकों की तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर लेंटर डालने की मशीन लेकर आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई ओर आमने सामने की भिड़ंत हो गई। ट्रैक्टर और बाइक के बीच हुई इस आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक ट्रैक्टर के नीचे घुस गई। जिसके चलते एक बाइक पर सवार चार युवकों में दो बाइक सवार युवक ओर एक ट्रैक्टर सवार मजदूर युवक सहित तीन लोगों की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बाइक पर सवार चार युवकों में दो बाइक सवार युवक एक्सीडेंट में खून से लथपथ होते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर और बाइक के बीच भिड़ंत होने के बाद एक्सीडेंट पर गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार युवकों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और एक्सीडेंट के बाद ट्रैक्टर के नीचे फंसे खून से लथपथ दोनों बाइक सवार युवकों को मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा खींचकर बाहर निकाला गया और एक्सीडेंट की सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और एक्सीडेंट में घायल दोनों बाइक सवार युवकों को मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस के जरिए ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बाइक सवार दोनों घायलों को अलीगढ़ रेफर कर दिया। जबकि मौके पर मौजूद पुलिस ने सड़क पर खून से लथपथ पड़े तीनों मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरते हुए लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत के बाद मौके पर पहुंचे प्रत्यक्षदर्शी विजय सिंह का कहना है कि देर रात एक बाइक पर सवार चार लड़के तेज रफ्तार के साथ जा रहे थे। तभी सिहावली गांव के पास एक अज्ञात ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत हो गई। जिस एक्सीडेंट में एक ट्रैक्टर सवार युवक ओर दो बाइक सवार युवकों सहित 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो बाइक सवार युवक घायल हो गए।