THE BLAT NEWS:
अलीगढ़: थाना खैर क्षेत्र के गांव खेड़ासतू में विद्युत विभाग के लापरवाही के चलते बारात चढ़त के दौरान बग्गी में लगी दो बेजुबान घोड़ियों के साथ हुआ एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां बुधवार की देर रात करीब 11:00 बजे बरात चढ़ने के दौरान रास्ते पर बिल्कुल नीचे लटककर गुजर रही 11000 हाईटेंशन लाइन के करंट दौड़ते तार घोड़ा बग्गी से स्पर्श कर गए। हाईटेंशन लाइन के तार घोड़ा बग्गी से छूते ही दूल्हे को बैठाकर बग्गी को खींच रही दोनों घोड़ियों की बिजली के तारों में निकल रहे करंट से चिपककर गांव के बीच रास्ते पर ही तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते करंट लगने से दो घोड़ियों की मौत होने के बाद पीड़ित घोड़ा बग्गी मजदूर थाने पहुंचा और घोड़ी मजदूर ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा अपनी घोड़ियों की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच करते हुए जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र के गांव बिहारीपुर निवासी सुखबीर पुत्र चेतराम के द्वारा विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते बारात चढ़त के दौरान अपनी दो घोड़ियों की बिजली के करंट लगने से गांव के बीच रास्ते में तड़प तड़प कर हुई दर्दनाक मौत के बाद खैर थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए पहुंचा। थाने पहुंचे घोड़ा बग्गी मजदूर सुखबीर ने अपनी दोनों घोड़ियों की मौत के बाद पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई लिखित तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी दो घोड़ियों के साथ हुई घटना 22 फरवरी की देर रात करीब 11:00 बजे की है। जब वह थाना खैर क्षेत्र के गांव खेड़ा सत्तू में शादी में किराए पर गई अपनी घोड़ा बग्गी पर दूल्हे को बैठाकर बारात की चढ़त करवा रहा था।तभी होली चौक चौराहे पर रास्ते पर बिल्कुल नीचे होकर गुजर रहे 11,000 हाईटेंशन लाइन के तार उसकी घोड़ा बग्गी से छू गए। 11,000 हाईटेंशन लाइन के तार बग्गी से छूते ही दूल्हे को बैठाकर खींच रही बग्गी में लगे दोनों घोड़े बिजली के तारों की चपेट में आ गए ओर बिजली के तारों में निकल रहे करंट की चपेट में आने के चलते उसकी दोनों घोड़ियों की मौके पर ही गांव के बीच रास्ते पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई। जिसके बाद घोड़ा बग्गी मजदूर सुखबीर ने अपने दोनों घोड़ियों की मौत के लिए विद्युत विभाग के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विद्युत विभाग को ही अपनी घोड़ियों की मौत का जिम्मेदार ठहराया। जिसके बाद पीड़ित बग्गी मजदूर थाने पहुंचा और विद्युत विभाग के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखित में तहरीर देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की गई।
The Blat Hindi News & Information Website