the blat news;
रतलाम । ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कांफ्रेस जिला शाखा रतलाम के तत्वावधान में श्री अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर द्वारा एवं रतलाम निवासी राजमल चौरडिय़ा की स्मृति में चंदनमल सुनीलकुमार चौरडिय़ा परिवार इंदौर के सहयोग से 26 फरवरी रविवार को सागोद रोड स्थित जैन स्कूल में निशुल्क नेत्र व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन होगा। इस आयोजन में शुगर व ब्लडप्रेशर की जांच निशुल्क की जाएगी। वहीं नजर के चश्मे मात्र 50 रूपए में बनाए जाएंगे। मोतियाबिंद का ऑपरेशन अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर में निशुल्क होंगे मरीज की लाने ले जाने की व्यवस्था भी निशुल्क रहेगी।
जैन कांफ्रेस रतलाम के जिलाध्यक्ष विनोद बाफना युवा जिला अध्यक्ष पंकज पटवा ने बताया कि शिविर के मुख्य लाभार्थी चंदनमल सुनीलकुमार चौरडिय़ा परिवार इंदौर है। आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश डाकोलिया, पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र लोढ़ा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विमल तांतेड़, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय नवलखा, म.प्र. प्रांतीय चेयरमैन सुमित चौरडिय़ा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष मनोज मारू होंगे।
Check Also
भाजपा आज भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी …