अयोध्या: मांगलिक कार्यक्रम में धारदार हथियार से अधेड़ की काटी नाक

द ब्लाट न्यूज़ मांगलिक कार्यक्रम में मामूली कहासुनी को लेकर गांव के ही दो लोग आपस में भिड़े, गांव के जयराम पुत्र पुत्री पुट्टी लाल ने धारदार हथियार से स्वामीनाथ पुत्र साधू राम की नाक को काटकर लहूलुहान कर दिया। कार्यक्रम में शामिल अन्य लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बीच बचाव किया।

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना खंडासा क्षेत्र के गहनाग पूरे मैकू गांव निवासी नंदकिशोर पुत्र हरिप्रसाद के नाती का सोमवार को मुंडन कार्यक्रम था मुंडन कार्यक्रम में गांव के लोग भी शामिल हुए थे। गांव के ही जय राम पुत्र पुट्टी लाल व स्वामीनाथ पुत्र साधू राम के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी उसी बीच जयराम ने धारदार हथियार से स्वामीनाथ के ऊपर हमला करते हुए नाक को काट कर मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद परिजनों व ग्रामीण ने आनन-फानन में घायल स्वामीनाथ को उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा ले गए जहां पर डाक्टरों ने प्रथम उपचार करते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वही घायल स्वामीनाथ ने जयराम पुत्र पुट्टी लाल के विरुद्ध थाना खंडासा पुलिस को मामले का लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है।

प्रभारी थानाध्यक्ष खंडासा विनय कुमार यादव से जब जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …