प्रयागराज: प्रयाग जिमखाना व कालिदास को मिली जीत, अश्वनी का प्रयास व्यर्थ

द ब्लाट न्यूज़ प्रयाग जिमखाना ने नियाज़ हसन स्मारक कैशमनी टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स प्वाइंट्स क्लब को दो रन से और कालिदास मेडिकल ने एंग्लो बंगाली क्रिकेट क्लब को 15 रन से हराकर पूर्ण अंक अर्जित किए है। स्पोर्ट्स प्वाइंट्स क्लब के अश्वनी दुबे की  अचूक गेंदबाजी ( 4 – 0 – 22 – 5) की  लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में असमर्थ रहे।

 

 

मंगलवार को केपी कॉलेज मैदान पर पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रयाग जिमखाना क्लब ने 20 ओवर में 148 रन ( वकार रिजवान 36, आकाश 31, आदित्य जायसवाल 28, विपिन कुमार यादव 13 रन, अश्वनी दुबे 5/22, विकास कुमार पाल 1/10, दीपक यादव 1/23, अमित वर्मा 1/24 ) पर बनाए। जवाब में स्पोर्ट्स  प्वाइंट्स क्लब की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 146 रन ( मो. उस्मान 59, मो. शाहबाज 24, विकास कुमार पाल 19 रन, मो. नसर 2/25, इश्तियाक अली 2/31, आयुष 1/25, सुफियान खान 1/26, विपिन कुमार यादव 1/29 ) ही बना सकी। मैच में धीरज अवस्थी व अंकित तिवारी ने अंपायरिंग और अंकित पांडेय ने स्कोरिंग की।
दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कालिदास मेडिकल ने 20 ओवर में सात विकेट पर 152 रन ( कामिल खान 36, आकाश कुमार साहू 32, ओसामा बिन वसीम 19 नाबाद, दानिशाल निजाम 16 अविजित रन, ध्रुव प्रताप सिंह 3/26, आदित्य यादव 1/07, श्रेयस सिंह 1/33, सौरभ त्रिपाठी 1/38 ) पर बनाए। जवाब में एंग्लो बंगाली क्रिकेट क्लब की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 137 रन ( अनुज सिंह परिहार 47, अभिषेक सिंह 24, सौरभ त्रिपाठी 21, जितेंद्र यादव 20 अविजित रन, हँसम जायसवाल 3/19, ऋतिक शर्मा 2/29, सत्यम शुक्ला 1/27 ) ही बना सकी। मैच में धीरज अवस्थी व अब्बास ने अंपायरिंग और प्रितेश सोनकर ने स्कोरिंग की।

Check Also

महाकुंभ में शिक्षा का प्रबंध कर श्रमिक बच्चों का भविष्य संवार रही योगी सरकार

प्रयागराज ।महाकुंभ 2025 के ऐतिहासिक आयोजन के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने श्रमिक …