ऐक्टर और मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट माधव मोघे का निधन, कई बड़ी फिल्मों में किया था काम

मुंबई, । बॉलिवुड के मशहूर ऐक्टर, कमीडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट माधव मोघे का 68 साल की उम्र में रविवार 11 जुलाई 2021 को निधन हो गया। माधव पिछले काफी समय से फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे थे। माधव ने पार्टनर, दामिनी, घातक, मैंने प्यार क्यों किया जैसी बॉलिवुड की कई मशहूर फिल्मों में काम किया था। माधव खास तौर पर संजीव कुमार की मिमिक्री करने के लिए पसंद थे और कई शोज में शोले के ठाकुर के किरदार की मिमिक्री करते भी नजर आए थे।

माधव की पिछले एक महीने से तबीयत ज्यादा खराब चल रही थी। इसके चलते उन्हें पिछले हफ्ते ही बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनकी बेटी प्राची मोघे ने बताया कि यहीं पर उनके फेफड़ों के कैंसर के बारे में पता चला जो अडवांस स्टेज में पहुंच चुका था। बाद में शनिवार को मोघे को हॉस्पिटल से घर वापस लाया गया था।

माधव ने 1990 में सचिन पिलगांवकर के शो ‘एक दो तीन’ के काफी एपिसोड्स में काम किया था। इस टीवी शो में शोले, चुपके चुपके, सौदागर जैसी बॉलिवुड की मशहूर फिल्मों की मिमिक्री की जाती थी। पिछली बार माधव सलमान खान और गोविंदा की फिल्म पार्टनर के एक छोटे से किरदार में भी नजर आए थे।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …