अलीगढ़, संवाददाता। थाना बन्नादेवी क्षेत्र स्थित नुमाइश प्रदर्शनी में दो लड़कों के द्वारा एक बच्चे को पकड़कर मोबाइल चोर बताते हुए उसके जिस्म पर चमड़े की बेल्टों से प्रहार करते हुए बच्चे को तालिबानी सजा दी गई। महोत्सव में दो लड़कों के द्वारा बच्चे को तालिबानी सजा देते हुए की जा रही पिटाई का नजारा देख रहे मूकदर्शक लोगों के द्वारा अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वीडियो के आधार पर पुलिस बच्चे की पिटाई करने वाले दोनों लड़कों की तलाश में जुट गई हैं।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली बन्नादेवी इलाके के नेशनल हाईवे स्थित नुमाइश मैदान में चल रही राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में कुछ लड़कों द्वारा एक मासूम बच्चे को पकड़कर मोबाइल चोर बताते हुए तालिबानी सजा देते हुए चमड़े की बेल्टों से उसके जिस्म पर एक के बाद एक वार करते हुए लोगों की भीड़ से भरी पड़ी नुमाइश प्रदर्शनी में बेरहमी के साथ जमकर पिटाई की गई। नुमाइश प्रदर्शनी में दो लड़को द्वारा एक मासूम बच्चे की बेल्टों से की जा रही पिटाई का वीडियो मौके पर मौजूद खड़े होकर अपनी आंखों से पिटाई का नजारा देख रहे मूकदर्शक लोगों द्वारा बनाया गया और 49 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में दो लड़के एक मासूम बच्चे के साथ देरानी के साथ पिटाई कर रहे हैं। इस दौरान पीट रहे लड़कों से मासूम बच्चा अपने आपको छोड़ने की गुहार भी लगा रहा है। जिसके बाद पिटाई खा रहा बच्चा जैसे तसे कर दोनों लड़कों के चुंगल से अपनी मौके से भाग गया। दो लड़कों के द्वारा नुमाइश प्रदर्शनी में बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस वायरल वीडियो ने पिटाई कर रहे दोनों लड़कों को चिह्नित करते हुए तलाश में जुट गई है।
The Blat Hindi News & Information Website