THE BLAT NEWS:
कौशाम्बी। शनिवार को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण सोमवार को सम्पूर्ण समाधान पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने चायल तहसील में आमजन की शिकायतों को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दियें।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों को डिफाल्टर होने से पूर्व ही निस्तारित सुनिश्चित किया जाय। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 51 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। समाधान दिवस में शिकायतकर्ता मो0 तारिक (पूर्व सभासद) निवासी-चायल खास द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि नगर पंचायत की भूमि पर कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने ई0ओ0 चायल को जॉच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें है। इसी प्रकार शिकायतकर्तागण राम मनोहर, श्रीचन्द्र, तेरस, सुरेश, पप्पू एवं राजेन्द्र आदि लोगों द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि ग्राम-दरियापुर के कोटेदार द्वारा अगूॅठा लगवाकर राशन नहीं दिया जाता है, जिस पर जिलाधिकारी ने डीएसओ को जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें हैं। शिकायतकर्ता गोपाल नन्दन मिश्र द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि चरवा केसी का पूरा/ मडूकी मार्ग पर स्थित चरई ग्राम की सड़क खराब है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को जॉच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। तहसील सिराथू में कुल 23 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया इसी प्रकार तहसील मंझनपुर में कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से एक शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार एवं उप जिलाधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
The Blat Hindi News & Information Website