मुंबई से आये डॉक्टरों ने शिविर लगा किया जांच…

कानपुर, संवाददाता। मुंबई से आये बाल अस्थिरोग विशेषज्ञ डा0 जयदीप धमेले तथा कानपुर के वरिष्ठ अथिरोग विशेषद डा0 संजय रस्तोगी, डा0 सौरभ चावला, बरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा0 सुनील तनेजा द्वारा रोटरी क्लब कानपुर वेस्ट के सहयोग से सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित बच्चों की जांच के साथ ही आॅपरेशन शिविर का आयोजन स्पास्टिक सेंटर फूलबाग में किया गया।


डा0 जयदीप धमेले द्वारा रोटरी क्लब के सदसयों तथा मरीजों के अभिभावकां को सेरेब्रल पाल्सी की जानकारी दी गयी साथ ही डा0 संजय रस्तोगी ने बताया कि कार्यक्रम में 15 बच्चों का परीक्षण कर 10 बच्चों को आॅपरेशन हेतु चयनित किया गया तथा 5 बच्चों को परामर्श दिया गया। बताया यह सभी आॅपरेशन कानपुर मेडिकल सेंटर में 17 व 18 फरवरी को किये जायेगे साथ ही 2022 में शलयक्रिया करवा चुके बच्चों का पुनः निरीक्षण किया जायेगा। बताया अपंजीकृत बच्चों का पंजीकरण 20 फरवरी को उक्त स्थान पर किया जायेगा। श्ज्ञिविर में अध्यक्ष राजिंदर सिंह, सचिव दिनेश सिंह, श्रीमति नौराना, रो0 सुभाष खेडिया, शरद शाह, दीपक कपूर, स्वतंत्र सिंह तथा रो0 हेमंत शर्मा उपस्थित रहे।

Check Also

“रेडियंस 2024” में बच्चों ने बिखेरा हुनर का जलवा

kanpur, जसप्रीत सिंह वाधवा। ओरायन… द स्कूल कैंट, कानपुर नगर में वार्षिकोत्सव “रेडियंस 2024” का …