साप्ताहिक बंदी के दौरान नहीं खुला हसनपुर का बाजार

अमरोहा। साप्ताहिक बंदी के चलते रविवार को भी शहर के बाजार पूरी तरह बंद रहे। लोगों की आवाजाही भी कम रही। कोरोना से बचाव के मद्देनजर शासन ने शनिवार व रविवार की साप्ताहिक बंदी लागू की है।

सोमवार को शहर में पहले से ही साप्ताहिक बंदी होती है। साप्ताहिक बंदी के दूसरे दिन बाजार की कोई भी दुकान नहीं खुली। मेडिकल स्टोर व क्लीनिक रोजमर्रा की तरह खुले। कोतवाल संजय तोमर ने बताया कि साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। नगरपालिका ईओ निहाल सिंह का कहना है कि साप्ताहिक बंदी के दौरान नगर में सेनेटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा।

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …