अमरोहा। साप्ताहिक बंदी के चलते रविवार को भी शहर के बाजार पूरी तरह बंद रहे। लोगों की आवाजाही भी कम रही। कोरोना से बचाव के मद्देनजर शासन ने शनिवार व रविवार की साप्ताहिक बंदी लागू की है।

सोमवार को शहर में पहले से ही साप्ताहिक बंदी होती है। साप्ताहिक बंदी के दूसरे दिन बाजार की कोई भी दुकान नहीं खुली। मेडिकल स्टोर व क्लीनिक रोजमर्रा की तरह खुले। कोतवाल संजय तोमर ने बताया कि साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। नगरपालिका ईओ निहाल सिंह का कहना है कि साप्ताहिक बंदी के दौरान नगर में सेनेटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा।
The Blat Hindi News & Information Website