अमरोहा, । नौगावां सादात पुलिस ने हरियाणा मार्का खेत में हरियाणा मार्का शराब की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से करीब 100 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई। मौके से फरार चार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी है।
थाना क्षेत्र के गांव रज्जाकपुर में नेमपाल के खेत से आरोपियों सुरेंद्र पुत्र नौबाहर निवासी ग्राम कूडामाफी व नवनीत पुत्र राजपाल निवासी गांव मुनव्वरपुर को गिरफ्तार किया। उनके चारसाथी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से करीब 100 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की। सुरेंद्र व नवनीत के साथ ही उनके फरार साथी नेमपाल पुत्र झुंडे निवासी गांव रज्जाकपुर, योगेंद्र पुत्र धर्मपाल निवासी गांव रज्जाकपुर, राहुल उर्फ टीनू पुत्र चरन सिंह निवासी नौगावां सादात व त्रिभान पुत्र बलवीर निवासी गांव अल्हेदादपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज बताए गए हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार, एसआई सत्यदेव सिंह, मनोज कुमार, कांस्टेबल हरिओम, नवाब सिंह, विजय सिंह, अनिल कुमार व पंकज कुमार शामिल रहे।