THE BLAT NEWS:
बांदा । यूपी के बांदा जनपद में गुरुवार तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां तिंदवारी-पपरेंदा मार्ग पर शादी समारोह से लौट रही तेज रफ्तार बोलेरो और स्कॉर्पियो में टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
मारने वालों में निवाइच निवासी कुलदीप पुत्र शिवचरण, छोटू उर्फ अनुज पुत्र राजा, कल्लू पुत्र पंकज पांडे, उमेश पुत्र बाबू निवासी पिपहरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पंकज पुत्र रामनरेश निवासी पिपहरी, छम्मू पुत्र मुन्नू निवासी पिपरहरी, सौरभ पुत्र धीरेंद्र निवासी निवाइच, संजीव पुत्र सीताराम निवासी निवाइच, साहिल पुत्र अंगद निवासी निवाइच और दो अज्ञात गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
The Blat Hindi News & Information Website