दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग घायल

अमरोहा। दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने दो लोगों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

शहर के मोहल्ला जवाहरनगर निवासी अमित व प्रशांत बाइक से रविवार को किसी काम से हसनपुर जा रहे थे। वहीं सामने से आ रही बाइक ने अमित की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइकों पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। अमित व प्रशांत को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों हायर सेंटर रेफर कर दिया।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …