पालघर: अब पालघर में ‘श्रद्धा जैसा मर्डर, प्रेमी ने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव को पलंग में छिपाया

द ब्लाट न्यूज़ दिल्ली में हुए श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड जैसा मामला मुंबई में भी सामने आया है। यहां पालघर के तुलिंज इलाके में लिव-इन में रह रहे एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर उसकी लाश पलंग के अंदर छिपा दी। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

पुलिस के मुताबिक युवक और उसकी प्रेमिका के बीच काफी झगड़े होते थे। ऐसे ही एक आपसी विवाद के बाद गुस्से में आरोपी ने लड़की की हत्या कर दी और उसकी लाश अपने कमरे के बेड बॉक्स में छिपा दी। आरोपी को रेलवे सुरक्षा बल के कर्मियों ने मध्य प्रदेश के नागदा में एक ट्रेन से पकड़ा।

तुलिंज थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र नागरकर ने इस हत्याकांड के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, ‘हमारे पुलिस स्टेशन में एक मर्डर का मामला दर्ज हुआ है। मेघा (37), जो पेशे से एक नर्स थी, सोमवार को तुलिंज इलाके में अपने किराए के घर में मृत पाई गई, जब अंदर से दुर्गंध आने लगी और पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया। उसका शव पलंग के अंदर गद्दे में लिपटा मिला। पिछले सप्ताह किसी समय उसकी हत्या किए जाने का संदेह है। आरोपी को पकड़ लिया गया है। उसने पूछताछ में बताया कि वह और लड़की तुलिंज में लिव-इन में रहते थे। दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे। एक ऐसे ही आपसी विवाद के बाद आरोपी ने गुस्से में आकर अपनी प्रेमिका मेघा की हत्या कर दी और शव को पलंग के अंदर डाल दिया। वह घर का सामान जल्दी-जल्दी बेच रहा था। मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।

आरोपी के मुताबिक वह बेरोजगार था और इस बात को लेकर उसका अपनी लिव-इन पार्टनर से अक्सर झगड़ा होता था। युवक ने अपनी बहन को हत्या के बारे में मैसेज भी किया था और घर छोड़कर भागने से पहले सारे फर्नीचर बेच दिए। आरोपी के खिलाफ तुलिंज पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है।

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …