कानपुर,संवाददाता। जुगल देवी सरस्वती विधा मंदिर में आयोजित कक्षा दषम के छात्रों का आशीर्वाद समारोह में मुख्य अतिथि एलएमसी अरूण पाठक ने कहा कि छात्रों को भावी जीवन के लिए यह आवश्यक है कि यहां से जब आप शिक्षा ग्रहण कर किसी अन्य विधालयों में जायेंगे तब कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा वहां जाकर आपको इस विधालय में प्राप्त शिक्षा व संस्कार ही उपयोगी होंगे।
विशिष्ट अतिथि सीबीएसई कोआर्डिनेटर बलबिन्दर सिंह ने कहा कि छात्र अपने नैतिक मूल्यों का कभी पतन न होने दे और देश तथा समाज के प्रति अपने दायित्वों को समझें। उन्होने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आपने जो वर्ष भर परिश्रम किया उसका फल आपकों परीक्षाफल के रूप में मिलेगा। कहा आप जिस क्षेत्र में जाये विधालय व देश का गौरव बढाये। विधालय के अध्यक्ष प्रेम चन्द्र गुप्त ने मुख्य अतिथियों का अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया तथा विनोद कुमार अग्रवाल ने धन्यवार ज्ञापित किया। प्रधानाचार्य हरि प्रसाद शर्मा ने दशम के छात्र-छात्राओं को दीक्षित किया। मनोज कुमार त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा करूणा शंकर मिश्र, सूरज प्रताप, गीता सिंह, आशीष, रूचिका बाजपेयी, गीतिका, ज्योति, आरती आदि उपस्थित रहीं।
The Blat Hindi News & Information Website