Author : Rishabh Tiwari
कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी में जब्त वाहनों में शनिवार को संदिग्ध हालात में आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। वहीं आग से सात बाइकें और एक कार जलकर खाक हुई है। फायर बिग्रेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया।

बर्रा थाने के नए भवन में स्थानांतरित होने के बाद पुराने भवन को बर्रा पुलिस चौकी में परिवर्तित किया गया था। चौकी के बाहर दर्जनों कंडम वाहन खड़े हैं। इन वाहनों को विभिन्न कार्रवाई में जब्त किया गया था। शनिवार शाम अचानक इन वाहनों में आग लगने से सारे वाहन जल गए। वहीं थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि चौकी के पास पीपल का पेड़ है, जिसमें लोग दीपक जलाते हैं। वहीं किसी के द्वारा फेंकी गई जलती माचिस की तीली से आग लगने की आशंका है।
The Blat Hindi News & Information Website