Author : Mukesh Rastogi
कानपुर। छात्रों को भावी जीवन के लिए आवश्यक है कि वह अपने नैतिक मूल्यों का कभी पतन न होने दें, यह उद्गार जुगदी देवी सरस्वती विधा मंदिर के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि राज बहादुर सिंह चन्देल कानपुर उन्नाव खण्ड निर्वाचन क्षेत्र से शिक्षक विधायक ने कही। उन्होने कहा कि छात्र देश, समाज के प्रति अपने उत्रर दायित्वों को समझे।
विधालय के अध्यक्ष प्रेम चन्द्र गुप्त ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया तथा विनोद कुमार अग्रवाल ने सभी अतिथ्यिों को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रधानाचार्य हरि प्रसाद शर्मा ने सभी द्वादश के छात्र-छात्राओं को दीक्षित किया तथा दुहरवाया कि सत्य बोली, धर्म का आचरण करो, स्वाध्याय में आलस्य मत करो, कुशलता प्राप्त करने में आलस्य मत करो, देव एवं पितरों के कार्य में आलस्य मत करो तथा अन्य निन्दायुक्त कर्म भले ही श्रेष्ठ लोगों द्वारा किये गये तो, तुम्हे नही करना चाहिऐ। जो हमारे अचार्यो के अच्छे आचरण है, उन्ही का तुम पालन करो। कर्यक्रम का संचालन आचार्य करूणा शंकर मिश्र ने किया। इस अवसर पर सूरज प्रताप, अमित गुप्त, अमिता तिवारी, दीन दयाल राम, पंकज मिश्र आदि उपस्थित रहे।