सिधौली:टैम्पो का एक्सल टूटने से पलटा, दो की मौत 5 घायल

THE BLAT NEWS:

सिधौली । जतौरा के निकट हाइवे पर टेम्पो का एक्सल टूटने से डिवाडर से टकराकर पलट गया। तिलक चढ़ाकर वापस आ रहे टेम्पो सवार दो की मौत हो गयी 5 लोग घायल हो गये। परिवार में तब मातम का माहौल छा गया जब एक परिवार अपनी बेटी का तिलक चढ़ा कर वापस आ रहा था और वह भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। सड़क हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली में भर्ती कराया। परिवारी जनों को सूचना मिलते ही उनकी खुशियां गमों में तब्दील हो गई।  Tampo Full Of Vegetables, Minor Injury To 2 People - सब्जियों से भरा ...
आपको बता दें मनोज पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी महोना थाना इटौंजा अपनी बेटी सलोनी का तिलक चढ़ाने सीतापुर जनपद के मछरेहटा थाना क्षेत्र के हरपालपुर गांव आया था। परिवारीजनों ने खुशियों के साथ तिलक चढ़ाया और सारी रस्में पूरी करने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी गुरुवार की रात सिधौली कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर जतौरा के निकट अचानक उनकी टेंपो गाड़ी का एक्सेल टूट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस भीषण सड़क हादसे में बेटी सलोनी के बाबा शिव शंकर जोशी तथा उसके चाचा लवकुश पुत्र लक्ष्मी नारायण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा कई लोग घायल हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सिधौली पहुंचाया। घायलों में राम शंकर पुत्र बद्री प्रसाद उम्र 60 वर्ष मनीष पुत्र दिलीप उम्र 16 वर्ष सुनील पुत्र हनुमान प्रसाद उम्र 45 वर्ष तथा जयस पुत्र लवकुश उम्र 5 वर्ष शामिल है। परिवारी जनों ने बताया कि मृतक लवकुश अपने पीछे तीन छोटे-छोटे मासूमों को छोड़कर गया है। मासूमों की उम्र 7 साल 5 साल तथा ढाई साल है। तीन छोटे-छोटे मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया। परिवारी जनों का रो रोकर बुरा हाल है। जिसने भी इस हादसे को सुनना या देखा वह अपने आपको संभाल नहीं सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा अन्य विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Check Also

ब्राजील: 10 यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य जारी

ब्रासीलिया । दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक शहर ग्रैमाडो में 10 यात्रियों को ले जा रहा …