THE BLAT NEWS;
नागपुर । यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया। उन्होंने जैसे ही एलेक्स कैरी को 36 रनों पर क्लीन बोल्ड किया उसी के साथ उन्होंने अश्विन के टेस्ट में 450 विकेट पूरे हो गए हैं। अश्विन अपने 89वें टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले वर्ल्ड के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
इस मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने 80वें टेस्ट मैच में यह विकेट लिए थे। अश्विन ने सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले भारतीय बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने 89वें मैच में यह उपलब्धि अपने नाम की। वहीं अनिल कुंबले ने 93वें मैच में ऐसा किया था। दुनियाभर की बात करें तो श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन 80 मैचों में ऐसा करके टॉप पर हैं। इसके अलावा अश्विन पहले ऐसे एशियाई क्रिकेटर भी बने जिनके नाम 3000 टेस्ट रन और 450 विकेट दर्ज हैं।
00