THE BLAT NEWS:
मॉस्को ,रूस के नोवोसिबिर्स्क शहर में एक घरेलू गैस विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। यहां के गवर्नर एंड्रे ट्रावनिकोव ने गुरुवार को यह जानकारी दी।ट्रावनिकोव ने इससे पहले दिन में टेलीग्राम पर कहा कि गैस विस्फोट के कारण पांच मंजिला इमारत का एक अपार्टमेंट ब्लॉक ढह गया। गवर्नर ने यह भी कहा कि कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई है और चार घायल हुए हैं।
रूसी आपात मंत्रालय ने कहा कि करीब 50 लोगों को इमारत से निकाला गया है। घटनास्थल पर कम से कम 13 एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं।