रूस के नोवोसिबिर्स्क क्षेत्र में गैस विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई दो : गवर्नर

THE BLAT NEWS:  


मॉस्को ,रूस के नोवोसिबिर्स्क शहर में एक घरेलू गैस विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। यहां के गवर्नर एंड्रे ट्रावनिकोव ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
Image result for रूस के नोवोसिबिर्स्क क्षेत्र में गैस विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई दो : गवर्नरट्रावनिकोव ने इससे पहले दिन में टेलीग्राम पर कहा कि गैस विस्फोट के कारण पांच मंजिला इमारत का एक अपार्टमेंट ब्लॉक ढह गया। गवर्नर ने यह भी कहा कि कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई है और चार घायल हुए हैं।
रूसी आपात मंत्रालय ने कहा कि करीब 50 लोगों को इमारत से निकाला गया है। घटनास्थल पर कम से कम 13 एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं।

Check Also

ब्राजील: 10 यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य जारी

ब्रासीलिया । दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक शहर ग्रैमाडो में 10 यात्रियों को ले जा रहा …