Author : S.S.Tiwari
कानपुर। कानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली गुरुवार को पुलिस को एक करोड़ की चरस बरामद करने के साथ ही तीन तस्करों को भी अरेस्ट किया है। लेकिन मास्टर माइंड पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकला। शातिर तस्कर कार के साउंड बॉक्स में छिपाकर चरस की तस्करी कर रहे थे। तलाशी के दौरान कार के साउंड से 16.500 ग्राम चरस बरामद की है। इसकी इंटरनेशनल मार्केट में करीब एक करोड़ की कीमत है।
पूछताछ के दौरान तीनों तस्करों की पहचान कानपुर देहात रसूलाबाद थाना क्षेत्र के बड़ा गांव कंहिजरी निवासी अमित कुमार, इसी इलाके का शिवम कश्यप और सूरज कुमार के रूप में हुई। जबकि मास्टर माइंड रामवीर उर्फ बउआ पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। तस्करों ने बताया कि यह चरस हमारे गांव के नजदीक ग्राम सिठऊपुरवा के रामवीर उर्फ बउआ ने नेपाल से किसी कैरियर के माध्यम से मंगवाई थी, जिसको हम स्पीकर के बाँक्स मे रखकर गाडी को खडा कर रामवीर उर्फ बऊआ का इंतजार कर रहे थे। चरस की बट्टियों कौ तौल की गयी तो कुल बजन 16 kg 500 gram पाया गया।
माल बरामद
16.500 ग्राम चरस, 3 अदद मोबाइल, 1250 रुपए, नेपाल की करेंसी, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक अदद साउंड बॉक्स व एक अदद वाहन मारुति ईको व एक अदद स्टार पेचकस बरामद किया है। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ कोतवाली थाने में धारा 8 /20 /22/ 23/ 25/60 NDPS एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
इन्होंने ये कहा
कानपुर कोतवाली थाने की पुलिस और एसटीएफ को चरस तस्करों से संबंधित इनपुट मिला था। इसी सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस और एसटीएफ की टीम ने सटीक मुखबिरी पर ग्रीन पार्क स्टेडियम के गेट नंबर 10-B और 10-C के पास एक संदिग्ध कार को रोक लिया। उसमें सवार तीन युवकों को दबोचने के साथ ही कार की तलाशी ली तो साउंड बॉक्स के भीतर से 16.500 ग्राम चरस बरामद की है।– आनंद प्रकाश तिवारी,ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर